संसद सत्र से पहले एक्शन में पीएम मोदी, 5 दिन में करेंगे 4 रैलियां

Wednesday, Jul 11, 2018 - 08:10 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र से पहले सक्रिय हो गए हैं। वह 2019 की सियासी जमीन तैयार करने के साथ-साथ सहयोगी दलों को भी साधने में जुट गए हैं। अगले 5 दिनों 11 से 16 जुलाई तक 3 राज्यों में 4 रैलियों को वह संबोधित करेंगे। इन रैलियों के जरिए पी.एम. किसानों से बातचीत के साथ-साथ अकाली दल और अपना दल जैसे सहयोगियों की शिकायतें भी दूर करेंगे। 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मोदी सरकार इस सत्र को बजट सत्र की तरह हंगामे की वजह से गंवाना नहीं चाहती। बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों से ज्यादा एन.डी.ए. के सहयोगी दलों ने संसद की कार्रवाई बाधित की थी।

सरकार चाहती है कि इस बार कम से कम ऐसा न हो और पूरा एन.डी.ए. मजबूती से सरकार के साथ खड़ा हो। पंजाब के मलोट में 11 जुलाई को पी.एम. मोदी कृषि कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पी.एम. के साथ अकाली दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखबीर बादल भी मंच पर होंगे। इसके बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 15 जुलाई को पहुंचेंगे। मोदी वाराणसी में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। 15 जुलाई को ही पी.एम. मिर्जापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे।

Seema Sharma

Advertising