PM मोदी ने गूगल CEO सुंदर पिचाई से की वर्चुअल मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Monday, Jul 13, 2020 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की महारथी एल्फाबेट इंक एवं गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचाई से भारत में किसानों और युवाओं तथा उद्यमियों के जीवन में बदलाव के परिप्रेक्ष्य में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को लेकर बातचीत की। मोदी ने पिचाई के साथ सोमवार सुबह हुई बातचीत की जानकारी ट्विटर पर दी।

मोदी ने लिखा कि आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ बेहद सार्थक वार्तालाप हुआ। हमने विभिन्न संदर्भों, विशेषकर किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कैसे हो, इस पर बातचीत की।

Seema Sharma

Advertising