कोरोना योद्धाओं से बात कर भावुक हुए PM मोदी, महामारी पर दिया नया मंत्र-''जहां बीमारी वहीं उपचार''

Friday, May 21, 2021 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मियों से किया। कोरोना योद्धाओं से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। डॉक्टरों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना ने हमारे कई अपनों को छीन लिया। चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और आशा वर्कर्स समेत अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मी हर हालात में डटे रहे। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के साथ लड़ाई अभी लंबी है, अब गांव-गांव पर ध्यान देना होगा।

 

इसी के साथ पीएम मोदी ने नया मंत्र दिया कि जहां बीमारी है वहीं इलाज है। हर मरीज तक इलाज पहुंचाना है। यह जरूरी है कि वैक्सीन हर जन तक पहुुंचे। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल सहित वाराणसी के विभिन्न कोविड अस्पतालों के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही जिले के अन्य गैर-कोविड अस्पतालों के कार्यों की भी समीक्षा की। बता दें कि पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और सेना के संयुक्त प्रयासों से आरंभ किया गया है।

Seema Sharma

Advertising