किसानों से किए सभी वादे भूले PM मोदी: दिग्विजय

Thursday, Jun 15, 2017 - 08:23 PM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश और देश के अन्य राज्यों में किसानों के असंतोष को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना उपज मूल्य दिलाने का वादा भूल गए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फसलों का सही दाम नहीं मिलने से किसान गुस्से में हैं। मोदी ने पिछले लोकसभा चुनावों से पहले किसानों से वादा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किसानों को उनकी खेती की लागत का डेढ़ गुना उपज मूल्य दिलवाएंगे। लेकिन अपने अन्य वादों की तरह वह यह वादा भी भूल चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि उत्पादों के आयात के लिए कुछ मित्र निजी कंपनियों को सहूलियत देने की खातिर आयात शुल्क घटा दिया। किसान आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हालिया अनशन को भी दिग्विजय ने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मुझे शिवराज पर दया आती है। वह नाटक-नौटंकी से लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं। उन्हें अनशन की भला क्या जरूरत थी। उन्हें तो फौरन कैबिनेट की बैठक बुलाकर किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए थीं।
 

Advertising