नए साल पर PM मोदी का सबसे बड़ा इंटरव्यू, सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर राम मंदिर तक, हर सवाल का दिया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 04:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल में एएनआई को अपना पहला इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में पीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने कहा कि हमारे लिए 2018 बेहद सफल रहा है। 5 राज्यों में चुनावी हार से मोदी लहर खत्म होने की बात को उन्होंने खारिज किया। हार को लेकर नेतृत्व की जिम्मेदारी के सवाल पर मोदी ने कहा,'यह कहना गलत है कि बीजेपी अमित शाह और नरेंद्र मोदी के कारण चलती है। हमारी पार्टी बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं से चलती है। 

नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक,जीसएटी, राम मंदिर पर खुलकर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी इंटरव्यू  में राम मंदिर, लोकसभा चुनाव 2019, जीएसटी, नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। राम मंदिर के मुद्दे पर साफ कर दिया है कि राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाने के बारे में अदालती प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही सरकार अध्यादेश लाई थी।  सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर पर 4 जनवरी को सुनवाई करेगा। जीएसटी मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को घेरा। पीएम ने कहा कि संसद में जीएसटी पर सबकी सहमति है और इसमें कांग्रेस भी शामिल रही है।

 

PunjabKesari

एक लड़ाई से नहीं सुधरेगा पाकिस्तान
पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान से रिश्‍तों के मुद्दों पर सवालों के जवाब भी दिए। मोदी ने सीमापार आंतक के सवाल पर कहा कि एक लड़ाई से पाकिस्‍तान सुधर जाएगा ये सोचना बहुत बड़ी गलती होगी। पाकिस्‍तान को सुधरने में अभी और समय लगेग। 95 मिनट के इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए कोई अध्यादेश तभी लाया जा सकता है, जब इस पर न्यायिक कार्यवाही पूरी हो जाए।

पीएम मोदी के इंटरव्यू के मुख्य अंश

राम मंदिर पर नहीं लाएंगे अध्यादेश 

  • राम मंदिर पर अभी अध्यादेश नहीं लाया जाएगा। 
  • कानूनी प्रक्रिया के बाद ही राम मंदिर का फैसला आएगा।
  • अयोध्या में राम मंदिर संविधान के तहत ही बनेगा, कांग्रेस के वकीलों ने कानूनी प्रक्रिया में बाधा डाली।


नोटबंदी नहीं था झटका 

  • नोटबंदी झटका नहीं था, इसकी एक साल पहले चेतावनी दे दी गई थी। 
  • नोटबंदी की तैयारी एक साल तक चल, इसने अर्थव्यवस्था की सफाई की। 
  • देश में बार-बार कालेधन की खबरें आती थी, नोटबंदी से देश में ईमानदारी का माहौल बना। 

PunjabKesari

GST से छोटे व्यापारियों को हुई परेशानी

  • टैक्स स्लैब में बदलाव जारी रहेगा, GST संसद में सर्वसम्मति में पारित हुआ।
  • GST से छोटे व्यापारियों को थोड़ी परेशानी हुई, इस पर फैसला सर्वसम्मति से हुआ था।
  • GST से पहले देश में 40-50 फीसदी टैक्स वाली चीजें थी।
  • GST पर राजनीतिक हो-हल्ला अच्छी बात नही। 


देश में मोदी लहर बरकरार 

  • देश में मोदी लहर बरकरार है, विरोधी भी मोदी का मैजिक मानते हैं। 
  • विपक्ष मोदी लहर, मोदी मैजिक को स्वीकार कर रहा है। 
  • मुझे देश के युवाओं और जनता जनार्दन पर भरोसा है।
  • 2014 से पहले भी कहते थे 200 सीटें नहीं आएंगी, मुझे देश के युवाओं पर भरोसा। 

PunjabKesari

मोदी को गाली देते हैं महागठबंधन के नेता

  • जनता 2019 का एजेंडा तय करेगी, जनता 70 साल के अनुभव पर फैसला करेगी। NDA में लगातार सहयोगी दल जुड़ रहे हैं।
  • महागठबंधन के नेता सिर्फ मोदी को गाली देते हैं। 
  • महागठबंधन KCR के गठबंधन के बारे में नही जानते,इनका टारगेट सिर्फ मोदी है। 
  • पूर्ण बहुमत के बावजूद हमने गठबंधन धर्म निभाया, जो हमसे जुडता है फलता-फूलता है।
  • प्रधानमंत्री की जाति सब जानते हैं, बीजेपी ऊंची जाति वालों की पार्टी नहीं, यहां SC समाज के लोग सबसे ज्यादा हैं। 

    PunjabKesari
     

सर्जिकल स्ट्राइक पर न हो राजनीति 

  • सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीतिकरण न हो। 
  • उरी की आतंकी घटना से मैं बेहद बैचेन था, मैंने सेना से कहा कि जितना करना चाहिए उतना करिए।
  • सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख दो बार बदली गई, सेना को जो जरूरत थी मुहैया कराया गया।
  • तय किया गया कि सूर्योदय तक जवान लौट आएंगे, जब सर्जिकल स्ट्राइक की गई तब मुझे LIVE जानकारी मिल रही थी। 
  • सर्जिकल स्ट्राइक में हमने बड़ा रिस्क लिया था। जिन जवानों को हमने सीमा के पार भेजा था उनके लौटने तक हमारी सांसें अटकी हुई थी। 
  • पाकिस्तान एक लड़ाई से सुधरने वाला नहीं है। 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News