PM मोदी ने PAK में आए भूकंप से जनहानि पर जताया शोक, कहा- जल्द स्वस्थ होने की कामना है

Wednesday, Sep 25, 2019 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान में आए भूकंप की वजह से हुई जनहानि और संपत्तियों के नुकसान पर दुख जताया। भूकंप की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के कुछ भागों में आए भूकंप की वजह से जनहानि और संपत्तियों के नुकसान पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र की महासभा की बैठक में शामिल हने के लिए न्यूयॉर्क में हैं। पाकिस्तान में मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, पंजबा और खैबर पख्तूनख्वाह के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हो गए। पाकिस्तानी गृह विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप से 30 लोगों की मौत हुई है और 370 लोग घायल हुए हैं।

युनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मीरपुर के 1 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था

 

Yaspal

Advertising