तमिलनाडु-पुडुचेरी में चक्रवात ‘निवार' का संकट, PM मोदी बोले- करेंगे हरसंभव मदद

Tuesday, Nov 24, 2020 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात कर चक्रवात ‘निवार' से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात की।

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आश्वसान दिया है कि उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद मिलेगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कुशलक्षेम की कामना करता हूं।

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार और गुरुवार के बीच चक्रवात ‘निवार' के आने की आशंका जताई है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में कल रात तेज बारिश हुई। आज सुबह मानसून का दबाव चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में 470 किलोमीटर और पुडुचेरी के दक्षिण-पूर्व में 440 किलोमीटर पर केंद्रित था। IMD के मुताबिक यह आज चक्रवात में बदल सकता है। 

Seema Sharma

Advertising