PM मोदी ने नहीं टूटने दी 'परंपरा', सातवीं बार अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर

Monday, Feb 15, 2021 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने की अपनी ‘परंपरा’ को जारी रखते हुए दरगाह के लिए चादर भेजी है। पीएम मोदी की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह चादर चढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर होने वाले कार्यक्रम के लिए भेजी है। इससे पहले भी वह छह बार अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेज चुके हैं। पिछले साल फरवरी में भी उन्होंने चादर भेजी थी। पिछली बार भी नकवी को चादर सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने 25 फरवरी 2020 को जाकर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया था।

अब यह सातवीं बार होने जा रहा है जब पीएम मोदी ने अजमेर के लिए चादर भेजी है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के लिए एक चादर अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेंट की है।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उस फोटो भी साझा भी किया जिसमें वह नकवी को चादर सौंप रहे हैं। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है। 

rajesh kumar

Advertising