PM ने गिनाईं नायडू की उपलब्धियां, बोले-आजाद भारत में जन्म लेने वाले पहले उपराष्ट्रपति

Friday, Aug 11, 2017 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: एम वेंकैया नायडू ने आज यहां देश के 13वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। वहीं नायडू ने राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभाल लिया है। बतौर उपराष्ट्रपति अपना उन्होंने अपना पहला भाषण भी दिया।

मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वेंकैया ऐसे पहले उपराष्ट्रपति बने हैं, जो इतने वर्षों तक इन्हीं लोगों के बीच पले-बढ़े। नायडू कैबिनेट में भी गांव और किसान की बात करते थे। आज सर्वोच्च पदों पर सामान्य घरों के लोग आसीन हुए हैं। नायडू किसान के बेटे हैं और गांव को भली-भांति जानते हैं। वह जेपी आंदोलन से भी जुड़े रहे। पीएम ने कहा कि देश को पहले ऐसे उपराष्ट्रपति मिले, जो सदन की बारीकियों से वाकिफ हैं। नायडू पहले ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जो आजाद भारत में पैदा हुए।

 

पीएम ने गिनाईं नायडू की उपलब्धियां
-जेपी आंदोलन की पैदाइश हैं उपराष्ट्रपति
-किसान खेत खलिहान की समस्‍या अच्‍छी तरह समझते हैं वेंकैया
-देश में पहली बार तीनों सर्वोच्‍च पद पर जमीन से आए लोग
-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वेंकैया जी की देन
-वेंकैया जी की तुकबंदी काफी मशहूर है

नायडू ने हिंदी में ली शपथ
नायडू ने हिंदी में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन की ओर से आयोजित शपथ समारोह में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

Advertising