मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर…PM मोदी ने टीम इंडिया को Asia Cup जीतने पर दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में एशिया कप फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत के लिए क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल के मैदान पर आपरेशन सिंदूर और नतीजा भारत की जीत ही रहा। भारत ने तिलक वर्मा के शानदार अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को फाइनल में पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता। पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगाई।
PunjabKesari

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया ,‘‘ आपरेशन सिंदूर खेल के मैदान में । नतीजा समान है ...भारत की जीत । हमारे क्रिकेटरों को बधाई ।'' दोनों टीमों के बीच तनाव टूर्नामेंट में काफी तनाव देखा गया। भारतीय टीम ने पहलगाम पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मैचों में टॉस के समय और खेल के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय दर्शकों की ओर भड़काऊ इशारे किये थे।

कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News