पीएम मोदी ने लता दीदी को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- मुझे हमेशा आपसे स्नेह और आशीर्वाद मिला

Monday, Sep 28, 2020 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अपनी मधुर आवाज से पिछले कई दशक से संगीत के खजाने में हर दिन नये मोती भरने वाली लता मंगेशकर आज 91 वर्ष की हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वर कोकिला को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वह देश में घर-घर का जाना पहचाना नाम है।

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि लता दीदी से फोन पर बात कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी और उनके स्वस्थ और लंबी आयु की प्रार्थना की। लता दीदी का नाम देश के घर-घर तक है। मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे हमेशा उनका स्नेह और आशीर्वाद मिला है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी लता मंगेश्कर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की प्रार्थना की है। जावड़ेकर ने अपने संदेश में लिखा कि भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला आदरणीया लता मंगेश्कर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ व दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूूं। 

लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए। पिछली पीढ़ी ने जहां लता की शोख और रोमानी आवाज का लुत्फ उठाया, मौजूदा पीढ़ी उनकी समन्दर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है।
 

vasudha

Advertising