इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति पद जीत फिर रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई, बोले-साथ मिलकर करेंगे काम

Monday, Apr 25, 2022 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार का दिन अहम रहा। इस चुनाव में 44 वर्षीय इमैनुएल मैक्रों ने दोबारा से फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है।  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर इमैनुएल मैक्रों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में मिली भारी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई।

पीएम मोदी ने लिखा कि “मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं। फ्रांस के गृह मंत्रालय द्वारा रविवार रात जारी प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 18,779,641 मतों या वैध मतों के 58.54 प्रतिशत के साथ राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जीत लिया। मैक्रों की प्रतिद्वंद्वी, दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन को 13,297,760 वोट या 41.46 प्रतिशत मतदान मिले।

 

मंत्रालय ने कहा कि 48,752,500 नागरिकों ने मतदान करने के लिए पंजीकरण कराया था लेकिन केवल 35,096,391 मतदाताओं ने मतदान के दौरान मतदान किया, जो 28.01 प्रतिशत की अनुपस्थिति दर का प्रतिनिधित्व करता है। राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणामों की घोषणा फ्रांस की संवैधानिक परिषद की ओर से सत्यापन के बाद की जाएगी। वर्ष 2017 में मैक्रों और ले पेन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिस्पर्धा के दौरान मैक्रों को 66.1 प्रतिशत वोट के साथ चुना गया।

Seema Sharma

Advertising