PM मोदी ने अलग-अलग त्योहारों पर देशवासियों को दी बधाई, बोले-सबको Covid-19 से लड़ने की मिले ताकत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में आज मनाए जा रहे अलग-अलग त्योहारों पर देशवासियों को बधाई दी और साथ ही प्रार्थना की कि देश को कोरोना Covid-19 से मिलकर लड़ने के लिए भविष्य में और ताकत मिले। बता दें कि आज के दिन को तमिलनाडू समेत कई राज्यों में नए साल के रूप में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अलग-अलग  उत्सव मना रहे भारतवासियों को शुभकामनाएं। ईश्वर करे ये उत्सव भारत में भाईचारे की भावना को और गहरा करें और उम्मीद है कि ये उत्सव खुशियां एवं अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएंगे।

PunjabKesari

साथ ही पीएम मोदी ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर ट्वीट किया सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि। बता दें कि देश पर इन दिनों कोरोना संकट का साया है और इससे संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। कोरोना संकट के चलते देश की कई राज्यों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News