गौरक्षकों के मुद्दे पर PM माेदी ने कहा- राज्यों को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

Sunday, Jul 16, 2017 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गौरक्षा के नाम पर कानून तोडऩे वालों को चेतावनी दी और राज्यों से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। प्रधानमंत्री ने सचेत किया कि एेसी घटनाओं को राजनीतिक या सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि संसद सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि अनेकों हिन्दुओं का मत है कि गौ माता जैसी हैं लेकिन यह किसी को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देता है और राज्य सरकारों को कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्वाई करनी चाहिए। 

दरअसल, गौरक्षा के नाम पर मारपीट की घटनाओं को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर प्रहार करते रहे हैं। इन घटनाओं में मुसलमानों और दलितों को निशाना बनाए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। वहीं कल हाेने वाले राष्ट्रपति चुनाव काे लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए कल मतदान है और इस बारे में उम्मीदवार को लेकर आमसहमति बनती तो अच्छा होता।  

Advertising