पीएम मोदी ने काेरोना पर वाराणसी के अधिकारियों के साथ की बैठक, टीकाकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Sunday, Apr 18, 2021 - 01:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करना चाहिए। पीएम मोदी ने मास्क के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि लोग 2 गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि  वाराणसी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं जनता से लगातार फीडबैक लेता रहता हूं

 

कोविड-19 की स्थिति पर की थी समीक्षा बैठक 
कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में मोदी ने कहा था कि जांच, निगरानी और उपचार का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों के लिए अस्तपाल में बिस्तरों की उपलब्धता की खातिर सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि  टीका उत्पादन के लिए देश में मौजूद पूरी क्षमता का इस्तेमाल करें।

 

बिस्तरों की उपलब्धता पर पीएम मोदी ने दिया जोर 
पीएम मोदी ने कोविड-19 रोगियों के लिए अस्तपाल में बिस्तरों की उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने टीका उत्पादन के लिए देश में मौजूद पूरी क्षमता के इस्तेमाल के निर्देश दिए तो यह भी कहा कि लोगों कि चिंताओं के प्रति स्थानीय प्रशासन को पहले से सक्रिय, संवेदनशील होने की जरूरत है।  उन्होंने  वेंटिलेटर की आपूर्ति, उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की, सही निगरानी व्यवस्था की अपील की। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए साार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में देश में मौजूद सभी क्षमताओं का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।

vasudha

Advertising