महाराष्ट्र के मंत्री बोले- PM मोदी अकेले कोरोना से नहीं लड़ सकते, सभी दलों को साथ लाना जरूरी

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 02:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कोरोना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले नहीं लड़ सकते हैं, इसके लिए सभी दलों को साथ लाना होगा। मलिक ने कहा कि केंद्र को सहयोगी रवैया अपनाते हुए सभी विपक्षी पार्टियों को साथ बुलाकर एक राष्ट्रीय नीति बनाने की जरूरत है। महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा किलॉकडाउन को लेकर भी एक नीति होनी चाहिए। मलिक ने कहा कि हालात देखकर आप यह नहीं कह सकते कि लॉकडाउन की जरूरत नहीं है।

 

मंत्री ने कहा कि अगर हालात लॉकडाउन की डिमांड कर रहे हैं तो इस पर फैसला होना चाहिए। मलिक ने कहा कि हमें वैक्सीन की जरूरत है, लेकिन सारा कंट्रोल केंद्र के पास है। केंद्र सरकार को इजाजत देनी चाहिए कि जिन वैक्सीन को विदेशों में बनाया गया है, क्या उनका इस्तेमाल हो सकता है। बता दें कि देश में कोरोना से हाल बुरे होते जा रहे हैं। देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। कई राज्यों ने पाबंदियां लगाई हैं लेकिन व नाकाफी साबित हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News