करतारपुर कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले सकते हैं PM मोदी

Tuesday, Jul 02, 2019 - 02:51 PM (IST)

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550वीं वर्षगांठ के मौके पर इस वर्ष नवंबर के अंत में करतारपुर गलियारा परियोजना का उद्घाटन करेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस संबंध में दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर पत्राचार किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय सूत्रों के अनुसार मोदी के भी करतारपुर गलियारा परियोजना के उद्घाटन के लिए आयोजित समारोह में आने की उम्मीद है।

मोदी ने हाल ही में खान को एक पत्र लिखा था जिसमें भारत की तरफ से गलियारे के हिस्से का काम समय से पूरा करने का भरोसा दिया था। पाकिस्तान सरकार ने भी श्री गुरु नानक देव जी के वर्षगांठ समारोह के लिए तैयारी शुरु कर दी है। सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जिसमें पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर, शेख रशीद और नुरुल हक कादरी करतार गलियारे के खुलने और वर्षगांठ समारोहों के प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising