प्रधानमंत्री ने स्मृति को किया दरकिनार, आई. एंड बी. में बड़ा फेरबदल

Thursday, Dec 07, 2017 - 08:17 AM (IST)

नेशनल डैस्कः सूचना और प्रसारण (आई. एंड बी.) मंत्री स्मृति ईरानी ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रैस सूचना ब्यूरो (पी.आई.बी.) में बड़ा फेरबदल यकीनी बनाया और निर्देश दिया कि विभिन्न ‘विंगों’ का शीघ्र ही एक में विलय किया जाए। मोदी विभागों का विलय करने के लिए दृढ़संकल्प हैं और उन्होंने स्मृति ईरानी को बताया कि वह शीघ्रातिशीघ्र अपने मंत्रालय के तहत इन विभागों का विलय करने के लिए कदम उठाएं।

मोदी चाहते हैं कि मंत्रालय के 3 विंगों-डी.ए.वी.पी., डिपार्टमैंट ऑफ फील्ड पब्लिसिटी और सांग एंड ड्रामा डिवीजन का विलय किया जाए क्योंकि मौजूदा समय में इन्हें अलग रखने की कोई जरूरत नहीं। स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगभग 45 वर्ष पूर्व उस समय इनको बनाया गया था जब वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय की  प्रमुख थीं। अब इन तीनों का एक में विलय करने की जरूरत है। हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों को दूरदराज के क्षेत्रों में भेजना इस बात का संकेत है कि मंत्रालय में और फेरबदल होगा। 3 महानिदेशकों के पदों का एक में विलय होगा और सूचना सेवा कैडर के पद भी कम हो जाएंगे।

Advertising