मेहमानों के स्वागत में पीएम मोदी ने 4 साल में 10 बार तोड़ा प्रोटोकॉल

Monday, Jan 15, 2018 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे पर आने के बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और प्यार का अंदाज सुर्खियों में आ गया है। दरअसल मोदी ने रविवार को प्रोटोकॉल तोड़ कर खुद नेतन्याहू का स्वागत एयरपोर्ट पहुंचकर किया। इस दौरान उन्होंने नेतन्याहू के लिए भारत की जमीन पर बाहें फैला दीं और उनको गले लगा लिया। हालांकि कांग्रेस ने पीएम मोदी के अन्य नेताओं से गले मिलने का मजाक उड़ाया और एक वीडियो भी जारी किया।

मोदी अन्य नेताओं के साथ अपनी दोस्ती और पर्सनल रिलेशन बनाने के तौर पर जाने जाते हैं। पड़ोसी देशों के नेताओं का साथ मोदी काफी गर्मजोशी से मिलते हैं। फिर चाहे वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी दोस्ती हो, या फिर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ पुरानी यारी। मोदी पिछले चार साल में करीब 10 बार प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं जबकि इसके उलट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दस साल में सिर्फ तीन बार प्रोटोकॉल ही तोड़ा था। पीएम मोदी अपने मेहमानों के स्वागत का खास ध्यान रखते हैं ताकि दो दोशों के बीच गर्माहट और प्यार बना रहे।

जानिए मोदी ने कब-कब तोड़ा प्रोटोकॉल

सितंबर 2014 - चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का अहमदाबाद में स्वागत खुद मोदी करने गए थे।

जनवरी 2015 - अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एयरपोर्ट पहुंच कर स्वागत किया।

दिसंबर 2015 - जापान के पीएम शिंजो आबे का वाराणसी में स्वागत किया।

जनवरी 2016 - फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति ओलांद का चंडीगढ़ में स्वागत करने पहुंचे थे।

जनवरी 2017 - अबुधाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद का दिल्ली में खुद स्वागत किया।

अप्रैल 2017 - बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे।

जुलाई 2017 - जापानी पीएम के साथ अहमदाबाद में खुली जीप में रोड शो किया।

2017 - ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली मेट्रो की सवारी की।

2017 - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप के साथ हैदराबाद में डिनर किया।

जनवरी 2018- इसराईल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे

उल्लेखनीय है कि प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री अन्य राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करने एयरपोर्ट पर नहीं जाता है, विदेश मंत्री ही स्वागत करता है लेकिन औसे कई मौके आए जब मोदी खुद स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे।

Advertising