PM के मुरीद हुए नीतीश, कहा- शेर की सवारी कर रहे हैं मोदी

Monday, Nov 21, 2016 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है। पीएम माेदी की की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के फैसले के पीछे भावना सही है इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए। बिहार के सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेर की सवारी कर रहे हैं जिससे उनका गठबंधन बिखर सकता है लेकिन उनके कदम के पीछे भावना सही है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए।

नोटबंदी को पूरा समर्थन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर पूरा विपक्ष विरोध में हैं लेकिन नीतीश एकमात्र नेता हैं जो इसका समर्थन कर रहे हैं। पिछले सप्ताह भी उन्होंने नोटबंदी को पूरा समर्थन दिया था। हालांकि जेडीयू का कहना है कि नोटबंदी के चलते ग्रामीण इलाकों में हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया जाएगा। नीतीश ने भी इस बारे में कहा, इस तरह की कमियों को उठाने से पार्टी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी से कहेंगे कि वे बेनामी संपत्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें।

Advertising