PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Sunday, Mar 05, 2017 - 06:50 PM (IST)

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले बिहार के कैबिनेट मंत्री जलील मस्तान ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। मस्तान ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी के नेता ने मुझे देशद्रोही कहा है। मंत्री ने कहा कि मैंने पीएम पर अपने दिए बयान के लिए मांफी मांग लिया है फिर मुझे पार्टी देशद्रोही क्यों बता रही है। भाजपा को अब कोर्ट में इस मामले में जवाब देना होगा। मस्तान के बयान को लेकर 3 दिनों से बिहार की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने इस बयान के जरिए नीतीश सरकार पर हल्ला बोल दिया है तो पीएम पर दिए आपत्तिजनक बयान के चलते मंत्री भी अलग-थलग पड़ गए थे लेकिन अब मंत्री ने स्वंय मोर्चा संभाल लिया है और बैकफुट से फ्रंटफुट पर आ गए हैं।

जलील मस्तान ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सदन में नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें देशद्रोही कहा। प्रेम कुमार पर सीधा हमला करते हुए मस्तान ने कहा कि उन्होंने मुझे देशद्रोही के साथ बांग्लादेशी और पाकिस्तान का एजेंट तक करार दिया। लेकिन पार्टी को कोर्ट में अब मुझे देशद्रोही साबित करके दिखाना होगा और अब कोर्ट में इसका फैसला होगा। मंत्री ने कहा कि वो 6 बार अपने क्षत्र से विधायक चुने गए हंै। हर जाति धर्म के लोगों का उन्हें वोट मिला फिर भी मुझे देशद्रोही और बांग्लादेशी कहा जाता है, ये कहां का इन्साफ है।

Advertising