जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी की सबसे बड़ी बैठक, जानिए कौन-कौन से नेता होंगे शामिल

Thursday, Jun 24, 2021 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर को लेकर होने वाली बैठक पर हर किसी की नजरें हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से यह पहला मौका है जब इतने बड़े स्तर पर जम्मू-कश्मीर के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले हैं। वहीं पीएम मोदी के साथ बैठक में केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। 

बैठक में शामिल होंगे ये बड़े नेता
चार पूर्व मुख्यमंत्री 

  • फारुक अब्दुल्ला : नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद
  • उमर अब्दुल्ला: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री
  • गुलाम नबी आजाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री बता दें कि  गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के पहले ऐसे मुख्यमंत्री जो जम्मू से थे।
  • महबूबा मुफ्ती: पीडीपी प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री

चार पूर्व उपमुख्यमंत्री

  • तारा चंद: कांग्रेस नेता, 2009 से 2014 के बीच कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार में डिप्टी सीएम और स्पीकर पद पर रह चुके
  • हुसैन बेग : पद्म भूषण से सम्मानित पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता,पूर्व डिप्टी सीएम और लोकसभा सांसद रह चुके मुजफ्फर
  • निर्मल सिंह : भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा-पीडीपी सरकार में डिप्टी स्पीकर और बाद में स्पीकर रहे
  • कवींद्र गुप्ता: भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रह चुके  

जम्मू-कश्मीर के यह बड़े नेता भी होंगे बैठक में शामिल

  • तारिगामी: माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ
  • अल्ताफ बुखारी: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) प्रमुख
  • पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन
  • गुलाम अहमद मीर: जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख
  • भाजपा के रवींद्र रैना 
  • पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

Seema Sharma

Advertising