महागठबंधन पर PM मोदी का हमला, कहा- कांग्रेस को कोसने वाले आज एक ही मंच पर

Saturday, Jan 19, 2019 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। जहां वह कई विकास योजनाओं की आधारशिला रख रहे हैं। पीएम ने शनिवार को सिलवासा में चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला रखी और दमन एवं दीव तथा दादर एवं नगर हवेली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महारैली में एकत्रित विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को कोसने वाले आज एक ही मंच पर आ गए हैं। 



पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश:-

  • ये महागठबंधन सिर्फ मोदी के खिलाफ ही नहीं, ये देश की जनता के खिलाफ हैं।
  • कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहें है और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ - सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं।
  • अभी तो ये पूरी तरह ये आए भी नहीं, ये हिस्सेदारी पर कैसे मोलभाव कर रहे हैं, लेनदेने चल रही है, लेखा जोखा चल रहा है। 
  • सत्ता के गलियारे में मौजूद बिचौलियों को मोदी ने बाहर क्यों निकाल दिया।
  • मोदी गरीबों के राशन, पेंशन और उनको मिलने वाले हक से बिचौलिये दलालों को बाहर क्यों कर रहा है। इसलिए ये लोग महागठबंधन बनाने में लगे हैं। जो पहले कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसते थे,वो भी एक मंच पर आ गए हैं। 
  •  
  • पश्चिम बंगाल में भाजपा का केवल एक विधायक हैं लेकिन वहां भाजपा के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं। 
  • मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिलवासा में पैरामेडिकल की 250 और दमन में नर्सिंग की 50 सीटों की व्यवस्था की गई है। इस प्रयास से यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। 
  • हमारी सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनके मूल में सबका साथ और सबका विकास है।
  • जिस दल ने दशकों तक देश में सरकार चलाई वो हर काम में अपनी या अपने परिवार की संभावनाएं देखता था और यही कारण है कि वहां काम से ज्यादा नाम पर जोर दिया गया।
  • हमारी सरकार ने नाम की जगह काम पर ध्यान दिया हैं। इससे साफ पता चलता हैं कि हमारी नीयत देश के विकास की हैं एक परिवार के विकास की नहीं?

vasudha

Advertising