राष्ट्रपति ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि, PM मोदी ने वीडियो शेयर किया नमन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें मेरा नमन। वे हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से एक हैं।‘‘ मोदी ने ट्वीट कर सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी।
 

उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीरता पर हर भारतीय को गर्व है। हम उनकी जयंती पर महान व्यक्तित्व को नमन करते हैं।‘‘ सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारत को अंग्रेजों के कब्जे से स्वतन्त्र कराने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News