PM मोदी और राष्ट्रपति ने दीं रामनवमी की शुभकामनाएं, बोले- सभी पर 'श्रीराम' की कृपा बनी रहे

Wednesday, Apr 21, 2021 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में आज दुर्गा नवमी और रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को  रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। 'दवाई भी, कड़ाई भी' के मंत्र को याद रखिए।

वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महामारी को हम सत्‍यनिष्‍ठा और संयम से पराजित करेंगे। नवमी तिथि पर श्रीराम का जन्म हुआ था वहीं इसी दिन मां दुर्गा शक्ति का पूजन भी होता है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सभी राज्य सरकारों ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ही रामनवमी का पर्व बनाएं और सुरक्षित रहें।

Seema Sharma

Advertising