PM मोदी और ममता ने लोगों से की भारी मतदान की अपील, बोले- रिकॉर्ड संख्या में करें वोट

Saturday, Mar 27, 2021 - 10:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से की घर से निकल मताधिकार का उपयोग करने की अपील है।    

युवा मित्रों से की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट कर लिखा कि असम में पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है। मेरा आग्रह है कि मतदान के लिए योग्य लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें, मैं विशेष रूप से अपने युवा मित्रों से मतदान करने की अपील करता हूं। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की है कि वह जो भी लोग मतदान करने की श्रेणी में आते हैं वह अपना मत डालें।

लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें: नड्डा
पीएम ने लिखा कि  'पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। मैं सभी मतदान करने योग्य लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी-अपनी सीटों पर वोट अवश्य दें। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें

घर से बाहर आकर मतदान करें: ममता
जे.पी.नड्डा ने आगे कहा कि बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। वहीं ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं बंगाल के लोगों से आह्वान करता हूं कि वे बाहर आकर और बड़ी संख्या में मतदान करके अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें।

 

vasudha

Advertising