जवानों के लिए मोदी ने की लोगों से यह खास अपील

Sunday, Oct 23, 2016 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमा पर जबरदस्त तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभियान शुरू किया है, जिसके जरिए लोग देश की सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को दिवाली पर अपनी शुभकामनाएं और संदेश भेज सकते हैं और उनका मनोबल बढ़ा सकते हैं। लोग नरेंद्र मोदी एेप पर, mygov.in के जरिए ‘#sandesh2Soldiers’ अभियान के तहत और आकाशवाणी के माध्यम से अपने संदेश भेज सकते हैं। दूरदर्शन भी सेना के प्रति लोगों की भावनाओं को साझा करने के लिए कार्यक्रम शुरू करेगा।

अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं अपना ‘#sandesh2Soldiers’  भेजता हूं। आप भी एेसा कर सकते हैं। आपकी शुभकामनाएं निश्चित रूप से हमारे जवानों को बेहद खुशी पहुंचाएंगी।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इस दिवाली आईए अपनी बहादुर सेना को याद करें जो निरंतर हमारे देश की रक्षा करते हैं। जय हिंद।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब सवा करोड़ लोग जवानों के साथ खड़े होंगे तो उनकी ताकत सवा करोड़ बार बढ़ेगी।’’

Advertising