PM मोदी का एेतिहासिक दौरा भारत-इस्राइल मित्रता को देगा मजबूती: शाह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस्राइल को भारत का सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी पार्टी ने इस्राइल के साथ संबंधों को तरजीह दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्राइल के एेतिहासिक दौरे की सराहना करते हुए कहा कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मोदी आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध मजबूत इच्छा शक्ति वाले नेता हैं। शाह ने ट्विटर पर लिखा कि मोदी कृषि, सिंचाई, जल संसाधन, आपदा प्रबंधन एवं व्यापार जैसे क्षेत्रों पर सही तरह से ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्राइल का एेतिहासिक दौरा भारत-इस्राइल मित्रता को नई मजबूती दे रहा है। इससे दोनों देशों को काफी फायदा होगा।

इस दौरे को रखा जाएगा याद
शाह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के तौर पर मुझे इस्राइल के साथ संबंधों को तरजीह देने में भाजपा द्वारा निभाई गई भूमिका पर गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पहली राजग सरकार के शासनकाल में ही पहली बार किसी इस्राइली प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अब मोदी इस एेतिहासिक दौरे पर गए और नेतन्याहू द्वारा विशेष अगवानी से लेकर तमाम कार्यक्रमों में मोदी के स्वागत को हमेशा याद रखा जाएगा। 

भुवनेश्वर में लगे अमित शाह के हटाए पोस्टर
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने शहर के गैर-होर्डिंग क्षेत्र से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कट-आउट और भाजपा के झंडे, होर्डिंग तथा बैनरों को हटा दिया जिसका भाजपा ने विरोध किया। बीएमसी अधिकारी ने कहा कि भाजपा ने शहर में होर्डिंग और बैनर लगाने के लिए बीएमसी से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। वहीं भाजपा प्रवक्ता दिलीप मोहंती ने कहा कि बीएमसी अधिकारियों ने सत्तारूढ़ बीजद के निर्देश पर अमित शाह के पोस्टर हटा दिये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News