PM मोदी की अधिकारियों को हिदायत, आयुष्मान स्कीम में न हो कई कोताही

Monday, Aug 06, 2018 - 12:13 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन की तैयारियों का शनिवार को यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए प्रति वर्ष की दर से स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। लगभग 10 करोड़ गरीब और वंचित परिवारों को इस योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नीति आयोग तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को योजना के क्रियान्यवयन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी।
 

उन्होंने राज्यों में इस योजना को लागू करने की तैयारियों और प्रौद्योगिकी संबंधी ढांचागत सुविधाओं की स्थिति से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया। वहीं मोदी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे इस योजना में कोई कोताही नहीं चाहते हैं। पीएम ने कहा कि योजना किसी फ्रॉड और अयोग्य लोगों तक पहुंचने में भी सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि छोटी-सी चूक बड़ा मुद्दा बन सकती है और वे इसमें किसी तरह की चूक नहीं चाहते हैं।

 

Seema Sharma

Advertising