कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- विदेश नीति को फोटो खिंचवाने के अवसर मात्र तक कर दिया सीमित

Friday, Sep 24, 2021 - 12:21 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी ने भारत की विदेश नीति को फोटो खिंचवाने के अवसर तक सीमित कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जब विदेश जाते हैं, तो भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं होते हैं, वह देश के प्रधानमंत्री होते हैं। उनको देश का सिर ऊंचा करना चाहिए। उनको भारत के हितों की, हमारे सामरिक हितों की बातें करनी चाहिए। लेकिन मोदी जी ने विदेश नीति को फोटो खिंचवाने तक सीमित कर दिया है।'' 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘विदेश नीति सिर्फ गले लगना नहीं होती है। कूटनीति या विदेश नीति का मतलब यह है कि भारत के हितों को कैसे सर्वोपरि रखा जाए। लेकिन चाहे वो अफगानिस्तान हो, चाहे वो रुस हो, चाहे चीन हो, चाहे वो अमेरिका हो, हमारे हितों को सर्वोपरि रखकर आज बात नहीं हो रही है।'' उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक समेत उनके कई कार्यक्रम हैं। 

Pardeep

Advertising