प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 साल पूरे, PM मोदी बोले- करोड़ों किसानों को हुआ लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme) के पांच साल पूरा होने पर बुधवार को इसके सभी लाभार्थियों को बधाई दी। किसानों को समृद्ध करने की दिशा में मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को 13 जनवरी 2016 को लागू किया गया था। योजना के तहत किसान के योगदान के अलावा अतिरिक्त प्रीमियम का भार केंद्र और राज्य सरकारें समान रूप से सहायता के रूप में उठाती हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में 90 प्रतिशत प्रीमियम सहायता केंद्र सरकार देती है। पीएम मोदी ने योजना के पांच साल पूरा होने पर लाभार्थियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के आज पांच साल पूरे हो गए हैं।

PunjabKesari

इस योजना के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पीएम फसल बीमा योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है? दावों के निस्तारण में कैसे पूरी पारदर्शिता बरती गई है? पीएम फसल बीमा योजना से संबंधित ऐसी सभी जानकारियां Namo App के Your voice section में रखी गई हैं। जानें और शेयर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News