159वें दिन में पहुंची प्लस टू लेक्चरारों की हड़ताल, अब मुंडवाए केश

Monday, Aug 28, 2017 - 12:30 PM (IST)

जम्मू: प्लस टू के कंट्रेक्चयूल लेक्चरारों की हड़ताल अब 159वें दिन में प्रवेश कर गई है और सरकार की तरफ से उनकी मांगों को लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। प्रेस क्लब जम्मू के बाहर अपनी मांगों को लेकर आज फिर कंट्रेक्चयूल लेक्चरारों ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। सिर्फ यही नहीं बल्कि उन्होंने अपने केश भी मुंडवाए। यह कंट्रेक्चयूल लेक्चरार मांग कर रहे हैं कि विधानसभा में पारित सिविल सर्विस स्पेशल प्राविजन एक्ट 2010 के तहत जिस तरह से सभी एडहाक, कंट्रेक्चयूल और कंसालिडेटड कर्मचारियों को नियमित किया गया था, वैसे ही उन्हें भी नियमित किया जाए।


विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आल कंट्रेक्चयूल लेक्चरार एसोसिएशन के प्रधान अरूण बक्शी ने कहा कि राज्य सरकार पढ़े लिखे युवाओं को अनदेखा कर रही है। यह वही लोग हैं जिन्होंने सरकार के बंद पढ़े स्कूलों को फिर से चलाने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारा यह हाल है तो कौन मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाएगा। उन्होंने सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की।

 

Advertising