वोट डालने के बाद बोली सुषमा स्वराज, ''प्लीज नो कमेंट ओनली वोटिंग''

Sunday, May 12, 2019 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने औरंगजेब लेन पर एनपी को-एड सीनियर सेकंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई बयान नहीं, केवल मतदान।'' दरअसल मीडिया ने उनके वोट डालने के बाद पूछा कि भाजपा की स्थिति पर आप क्या कहना चाहती है, इस पर सुषमा ने कहा कि इस समय कोई टिप्पणी नहीं, मैं सिर्फ यहां मतदान करने आई हूं।

स्वराज अपनी बेटी के साथ मतदान करने पहुंची थीं। उल्लेखनीय है कि इस बार सुषमा स्वराज चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। वहीं थल सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डी अंबु ने दिल्ली कैंट स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। गौरतलब है कि दिल्ली में देश के छह अन्य राज्यों के साथ लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

Seema Sharma

Advertising