बच्चों ने अपनी कला के ज़रिये पेश की ऐसी कहानी, मिला सबको सबक

Tuesday, Nov 08, 2016 - 01:45 PM (IST)

चंडीगढ़, (नेहा): पंजाब कला भवन के ओपन एयर थिएटर में आज से बाल कथा मंचन की शुरूआत की गई। जिसे मास्क थिएटर ने मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर अफेयर्स दिल्ली के सहयोग से प्रस्तुत किया है। चार दिनों तक चलने वाले इस नाट्य कथा मंचन की शुरूआत आज साहित्यिक कथा ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ के मंचन से की गई। फैस्टीवल की शुरूआत, स्काई वल्र्ड स्कूल पंचकूला के छात्रों ने नाटक ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ से की। नाटक का निर्देशन कामिनी मेहता द्वारा किया गया। इन सभी छात्रों को इससे पहले करीब एक महीने की एक्टिंग वर्कशॉप के दौरान इस नाटक के लिए तैयार किया गया।  पूरे नाटके में बताया गया कि लालच बुरी बला है और एक अच्छा राजा ही अपनी प्रजा को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकता है। क्योंकि अगर राजा ही चौपट होगा तो उस नगरी में अंधकार ही अंधकार होगा। 

नाटक में 25 बाल कलाकारों ने भाग लिया :
नाटक के दौरान कुल 25 बाल कलाकारों ने भाग लिया। नाटक की निर्देशक कामिनी से जब नाटक के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मेरे हिसाब से कोई भी नाटक या कहानी सिर्फ काम या मनोरंजन नहीं होता उसमें एक सीख छुपी होती है। और जब आप बच्चों के साथ काम कर रहे होते हैं तो ये सीख सबसे ज्यादा मायने रखती है। मैं चाहती थी कि बच्चों को नाटक के साथ कुछ और भी सीखने को मिले, और इसके लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता कि बच्चे जिंदगी को लेकर सबक एक नाटक के जरिए सीखें। 

Advertising