कोरोना संक्रमित असम के पूर्व CM गोगोई की तबीयत बिगड़ने पर दी गई प्लाज्मा थेरेपी, हालत स्थिर

Tuesday, Sep 01, 2020 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंता विश्व शर्मा ने जानकारी दी कि कल रात 23.30 बजे गोगोई का ऑक्सीजन स्तर 88 प्रतिशत तक गिर गया जिसके बाद उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत प्लाज्मा थेरेपी दी।

 

डॉ हिमंता विश्व शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत अब स्थिर है और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 96 से 97 फीसदी तक बना हुआ है। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके अगले दिन उन्हें GMSH में भर्ती कराया गया था। GMCH में नौ डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

Seema Sharma

Advertising