केरल में मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए पौधे लगाना हुआ अनिवार्य

Wednesday, Jun 12, 2019 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः धरती एक ओर गंभीर पर्यावरण संकट के दौर से गुजर रही हैं। वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे तापमान की वजह से तेजाबी बारिश आज की प्रमुख समस्याएं हैं। इन सभी विनाशकारी कारकों से निपटने के लिए अपने पड़ौस में अधिक-से-अधिक पौधे लगाएं और प्रदूषण को कम करें, ताकि हम अपने आस-पास की चीजों को सरल बना सकें।

केरल ने इस संबंध में एक नया कदम उठाया है। केरल की एक नगरपालिका ने मकान की रजिस्ट्री के लिए पौधे लगाने अनिवार्य कर दिया है। मकान की रजिस्ट्री कराने वाला व्यक्ति मकान के परिसर में आम या कटहल के दो पौधे लगाने होंगे। अपने घर के परिसर में यह पौधे नहीं होंगे तो इसका मतलब है कि इस घर की रजिस्ट्री नहीं होगी।

योजना के अनुसार, एक बार निर्माण पूरा होने के बाद, अधिकारियों का एक दल पौधों की जांच करने आएगा, उसके बाद मकान की रजिस्ट्री की मंजूरी मिलगी। यह नियम उन सभी घरों के लिए लागू है जो 1,500 वर्ग फीट से अधिक के हैं या 8 सेंटीमीटर से कम क्षेत्र में बने हैं। कथित तौर पर कोडुंगल्लूर शहर में हरियाली सुनिश्चित करने के लिए ऐसा कदम उठाने वाला पहला नगर निकाय है।

 

Yaspal

Advertising