विमान का इंजन हुआ फेल, बड़ हादसा टला

Saturday, Feb 24, 2018 - 12:31 PM (IST)

लद्दाख : गो-एयर विमान में सवार 112 यात्रियों कर जान उस समय बाल-बाल बच गई जब पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए विमान को लेह एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया। जानकारी के अनुसार विमान का इंजन फेल हो गया था पर पायलट की समझछारी से एक बड़ा हादसा होते- होते बच गया।


एयर-गो के विमान 320 नियो ने शनिवार सुबह 9 बजकर 20 मिन्ट पर लेह से जम्मू के लिए उड़ान भरी पर टेक आफ होते ही पायलट को लगा कि एक इंजन बंद हो गया है। उसने समझबूझ से काम लिया और विमान को लैंड कर दिया। विमान को पायलट नीरज जोशी उड़ा रहे थे। उन्होंने फौरन कंट्रोल रूम से संपर्क किया और विमान को आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति दे दी गई।
 

Advertising