प्रमोद कुमार मिश्रा को मिली प्रधानमंत्री के नये प्रधान सचिव की जिम्मेदारी, संभाला कार्यभार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कुमार मिश्रा ने बुधवार को अपना नया कार्यभार संभाल लिया है। 

PunjabKesari

मिश्रा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव थे और कैबिनेट मंत्री के रैंक का पद संभाल रहे थे। हाल ही में, नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोदी ने उनसे दो हफ्ते तक पद पर बने रहने के लिए कहा था। 

PunjabKesari

बता दें कि नरेंद्र मोदी इस साल चुनाव जीतने के बाद जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उनके शुरुआती कामों में एक काम था भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा को दोबारा पीएमओ में प्रधान सचिव नियुक्त करना। हालांकि वर्ष 2014 जब उन्हें पहली बार इस पद पर नियुक्त किया गया था, तब कई राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया था। अब नृपेंद्र मिश्रा ने इस्तीफे दे दिया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News