मोदी सरकार का गुणगान करते हुए पीयूष गोयल कर बैठे गलती

Monday, Aug 21, 2017 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल एक ट्वीट पर विवादों में फंस गए हैं। दरअसल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एक तस्वीर पोस्ट कर दावा किया था कि केंद्र की मोदी सरकार की बदौलत हम भारतीय सड़कों को जगमगाने में सफल हो पाए हैं। लेकिन पीयूष गोयल ने अपने दावे में जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया वो भारत की नहीं रूस की है। पीयूष गोयल ने रूस की इस तस्वीर को भारत का बताकर अपने ट्वीट में लिखा- सरकार ने 50 हजार किलोमीटर की सड़को को 30 लाख एलईडी लाइट्स से चमकाने का काम कर दिखाया है।


2200 लोगों ने किया इस तस्वीर पर रिट्वीट
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही यूजर्स ने तंज कसने शुरु कर दिए। लोगों ने इस तस्वीर की सच्चाई बयां करते हुए ट्वीट किया कि कनाडा में एलईडी लाइट रिप्लेस करने के बाद अब बीजेपी ने रूस की लाइट्स भी रिप्लेस कर दीं। देखते ही देखते लगभग 2200 लोगों ने इस तस्वीर पर रिट्वीट किया। जैसे ही फेक तस्वीर के इस्तेमाल की खबर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तक भी पहुंची उन्होंने तत्काल इस तस्वीर को हटा दिया। 

Advertising