भारतीय सेना को बड़ा झटका, ट्रायल में फेल हुआ यह अहम रॉकेट

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2016 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वदेशी रॉकेटों में से एक पिनाका रॉकेट के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। इसका कारण यह है कि कम दूरी की मारक क्षमता वाला यह रॉकेट निर्माण के लंबे समय बाद ट्रायल में फेल हो गया है, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने जांच बैठा दी है। नौसेना द्वारा किए गए एक परीक्षण में पांच किलोमीटर पर निर्धारित लक्ष्य को भेदने की बजाय 200 मीटर पर ही फेल हाे गया। 

लक्ष्य भेदने के चलते बना भारतीय सेना की ताकत
जानकारी के मुताबिक, पिनाका रॉकेट डीआरडीओ का प्रोडक्ट है। करीब पांच साल पहले इसके निर्माण की ज़िम्मेदारी आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड को दी गई थी, जिसके बाद इस रॉकेट के अलग-अलग कम्पोनेंट का देश की पांच आर्डनेंस फैक्ट्रियों में निर्माण शुरू हुआ। स्वदेशी तकनीक से बना ये रॉकेट शुरुआत में शानदार तरीके से लक्ष्य भेदने के चलते भारतीय सेना की ताकत बना। बीते दिनों नौसेना के एक क्रूज पर इसका परीक्षण चल रहा था। पिनाका रॉकेट से पांच किलोमीटर दूरी का लक्ष्य साधा गया लेकिन वह 200 मीटर दूर जाकर गिर गया। इसके बाद कुछ और रॉकेटों का परीक्षण हुआ तो वे भी टारगेट से पहले ही जा गिरे। इससे जानमाल का खतरा तो नहीं हुआ लेकिन नौसेना ने इसे गंभीर खामी माना। बहरहाल और कितने रॉकेट में ये खामी है इसकी जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News