60 किमी तक तबाही मचाने वाले रॉकेट का सफल परीक्षण, 44 सेकेंड में दागता है 12 रॉकेट

Friday, Jan 13, 2017 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने निर्देशित पिनाका रॉकेट का आज चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया।  रक्षा मंत्रालय के अनुसार निर्देशित पिनाका रॉकेट को पिनाका रॉकेट से ही विकसित किया गया है और यह नेविगेशन, गाइडेंस और कंट्रोल किट से लैस है। नये रूप में पिनाका रॉकेट की मारक क्षमता और लक्ष्य को भेदने की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है। पिनाका 60 किलोमीटर की दूरी और साढ़े तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एक साथ दुश्मन के कई ठिकानों को नष्ट कर सकती है। यह मिसाइल 44 सेकेंड में बारह रॉकेट दागने में सक्षम है। 


पिनाका ने मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया
परीक्षण के दौरान निर्देशित पिनाका ने मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया। परीक्षण के दौरान राकेट की सभी प्रणालियों पर कडी नजर रखी गई। इसका विकास एआरडीई पुणे, आर सीआई हैदराबाद और डीआरडीएल हैदराबाद ने संयुक्त रूप से किया है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को निर्देशित पिनाका रॉकेट के सफल परीक्षण पर बधाई दी है।  संजीव देवेन्द्र 

Advertising