परीक्षा के लिए इंटरनेट सेवा रोकने पर पायलट ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 11:56 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट ने सिपाही भर्ती की एक परीक्षा के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने को लेकर आज राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया और दावा किया कि उचित तरीके से परीक्षा आयोजित कराने में विफलता के चलते यह कदम उठाया गया।

पायलट ने दावा किया कि यह भाजपा को आईना दिखाता है जिसने ‘डिजिटल भारत’ का नारा प्रचारित किया था। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा सरकार उचित तरीके से परीक्षा नहीं करा पायी और परीक्षा में नकल में सहायता करने वालों की पहचान नहीं कर पायी और इसलिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने का निर्णय किया गया।’’

पायलट ने कहा, ‘‘सरकार को इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने की बजाय परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने चाहिए थे और नकल रोकने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी।’’ परीक्षा के मद्देनजर राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक स्थगित कर दी गयी थी। परीक्षा शनिवार को दो पालियों में करायी गई और कल भी दो पाली में परीक्षा होगी। इसलिए कल भी मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News