विधानसभा में जगह न मिलने पर पायलट का छलका दर्द, बोले- मैं आखिरी में बैठा हूं लेकिन...

Friday, Aug 14, 2020 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस भले ही सब कुछ ठीक होने के लाख दावे करे लेकिन सच्चाई इससे विपरीत ही दिखाई दे रही है। राजस्थान विधानसभा का नजारा देख यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच का विवाद अभी सुलझा नहीं है तभी तो सचिन पायलट की सीट बदल दी गई। 

दरअसल राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा में विधायकों के बैठने के लिए नियम जारी किये, जिसमें अशोक गहलोत की बगल वाली सीट पर अब सचिन पायलट की जगह संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल बैठेे और पायलट अपने विधायकों के साथ गैलरी में लगी कुर्सी पर बैठे। कहा जा रहा है कि पायलट के उपमुख्यमंत्री नहीं रहने की वजह से विधानसभा में उनकी सीट में बदलाव किया गया है।

वहीं सचिन पायलट ने इस पर दुख जाहिर करते हुए अपनी स्पीच में कहा कि आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान से आता है, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है। 


 

vasudha

Advertising