पंजाब को कूड़ा मुक्त करने के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत खन्ना से

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 08:53 PM (IST)


चंडीगढ़, 5 नवंबर: (अर्चना सेठी) पंजाब को कूड़ा मुक्त करने के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत खन्ना शहर से की जा रही है। इस उद्देश्य के लिए पंजाब सरकार द्वारा 4 करोड़ 8 लाख 12 हजार 850 रुपये की राशि जारी की गई है। 1 दिसंबर 2024 से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत एक वर्ष के लिए की जा रही है। इस पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद इस को पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा।

उद्योग मंत्री और खन्ना के विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि कूड़ा मुक्त करने के लिए पंजाब का पहला पायलट प्रोजेक्ट खन्ना शहर से शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शहर के हर वार्ड के हर एक घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके उठाया जाएगा। सौंद ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के आने से शहर के किसी भी अन्य पॉइंट पर कूड़ा नहीं फेंका जाएगा, जिससे शहर के सभी वार्डों से कूड़ा खत्म हो जाएगा और शहर की दिखावट सुंदर और खूबसूरत होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत खन्ना शहर के सभी आवासीय/व्यापारिक/रेहड़ी-फड़ी वालों को एक यूजर नंबर जारी करके एक ऐप के साथ जोड़ा जाएगा। कूड़ा इकट्ठा करने का बहुत ही कम बिल हर यूजर को मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर भेजा जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि शहरवासी यूजर चार्जेज को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अदा कर सकते हैं। सौंद ने कहा कि इस संबंध में एक शिकायत सेल भी स्थापित किया जा रहा है और कूड़े संबंधी प्राप्त हुई कोई भी शिकायत पर 60 मिनट में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खन्ना वासियों से इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने की अपील की है ताकि इसके बाद पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी इसे शुरू किया जा सके और पंजाब को कूड़ा मुक्त करके 'रंगला पंजाब' बनाया जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News