अरब सागर में गिरा भारतीय नौसेना का हेलिकॉप्टर, पायलट सुरक्षित

Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:27 PM (IST)

नई दिल्लीः नौसेना के कुशल और जांबाज हेलिकॉप्टर चालक दल की सूझबूझ से पिछले सप्ताह समुद्र में एक बड़ा हादसा टल गया। नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार अरब सागर में तैनात नौसेना के एक युद्धपोत के बेड़े में शामिल एक चेतक हेलिकॉप्टर में उडान भरने के बाद अचानक तकनीकी खराबी आ गयी।

तकनीकी खराबी के कारण यह हेलिकॉप्टर तेजी से समुद्र में गिरने लगा तो नौसेना के प्रशिक्षित और कुशल चालक दल ने बिना समय गंवाये तुरता-फुरती से सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को पानी पर उतारने में सफलता हासिल की। इसके बाद चालक दल के तीनों सदस्य बिना समय गंवाये हेलिकॉप्टर से सुरक्षित बाहर आने में सफल रहे।

नौसेना के अनुसार चालक दल के तीनों सदस्य सुरक्षित हैं। नौसेना का एक हेलिकॉप्टर गंवाने वाले इस हादसे की जांच के लिए बोडर् ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

 

Yaspal

Advertising