वैष्णो देवी यात्रा: घोड़ों पर हैल्मेट पहने नजर आएंगे श्रद्धालु

Friday, Jul 06, 2018 - 08:20 AM (IST)

पौनी/कटड़ा: अगर आप माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं और बाणगंगा (कटड़ा) से भवन तक 13.5 किलोमीटर का सफर घोड़े पर करना चाहते हैं तो आपको अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता करने की कतई जरूरत नहीं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जल्द ही घोड़े पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क हैल्मेट मुहैया करवाएगा।

इससे आए दिन यात्रा मार्ग पर बारिश के दौरान फिसलन या अन्य कारणों से घोड़े से गिरकर श्रद्धालु चोटिल नहीं होंगे। इसी तरह की व्यवस्था कटड़ा से करीब 75 किलोमीटर दूर भगवान शिव के धाम शिवखोड़ी में भी होने जा रही है। आधार शिविर रनसू से गुफा तक 3 किलोमीटर घोड़े का सफर श्रद्धालु हैल्मेट पहनकर ही कर पाएंगे।

Seema Sharma

Advertising