PM मोदी के सरप्राइज दौरे से जवानों में High Josh, चीन को कड़ा संदेश...देखिए तस्वीरें

Friday, Jul 03, 2020 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत गलवान घाटी में चीन के सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को लद्दाख के लेह पहुंचे। पीएम मोदी के अचानक लेह पहुंचने पर सबसे चीन को सबसे कड़ा संदेश गया है कि भारत पीछे हटने वाला नहीं है। यह नया भारत है जो जवाब देना जानता है।

पीएम मोदी का इस तरह सरप्राइज तरीके से आकर जवानों की हौसला अफजाई करने से भारतीय सैनिकों में नया जोश आया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मोदी चीन की सेना के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात करेंगे। उनकी सैनिकों से मुलाकात को सेना को नैतिक समर्थन मिलेगा। पीएम लेह में 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लेह के दौरे पर जाने वाले थे लेकिन उन्होंने गुरुवार को अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।

Seema Sharma

Advertising