तबाही के महातूफान की तस्वीरें:  उड़ती छतें...बिखरे पेड़ चारों तरफ दिखा खौफनाक मंजर

Tuesday, May 18, 2021 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलाें में तबाही का निशान छोड़ने के बाद चक्रवाती तूफान भले ही शांत हो गया लेकिन वहां की तस्वीरें पूरा मंजर बयां कर रही हैं। 


तूफान के कारण महाराष्ट्र के तटीय जिले रत्नागिरी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये तथा पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गये। कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई और सड़कें पानी में डूब गईं। 

वहीं तूफान को देखते हुए  गुजरात, केरल और दमन तथा दीव में तीन दिन में हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। 

एनडीआरएफ की टीम उखड़ चुके भारी पेड़ की लगातार कटाई कर रही है और सड़कों पर गिरे बिजली के खंभों को रास्ते से हटा रही है। 

समुद्र में उथल पुथल के चलते मछुआरों को पांच दिनों तक इसमें जाने की अनुमति नहि दी गयी है। सैकड़ों नावों को वापस भी बुला लिया गया है।

वहीं तूफान को देखते हुए मुंबई में लोकल ट्रेन और एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। बीएमसी ने इस दौरान लोगों को घर से ना निकलने की सलाह दी है। 

vasudha

Advertising