फोटो खिंचवाने से विदेश नीति नहीं चलती: कांग्रेस

Wednesday, May 30, 2018 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया की आधिकारिक यात्रा के दौरान एक मस्जिद एवं कुछ दूसरे स्थलों पर जाने को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि विदेश नीति फोटो खिंचवाने से नहीं चलती, बल्कि उसके लिए ठोस कदम उठाने होते हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए 2013 में इंडोनेशिया का दौरा किया था और उस वक्त इंडोनेशिया और दक्षिणपूर्व एशिया के साथ भारत के रिश्ते को मजबूती प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए गए थे।

कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा, ‘फोटो खिंचवाने से विदेश नीति नहीं चलती है। हमारी सरकार जब थी तो हमने ‘लुक ईस्ट’ नीति बनाई थी, जिस पर हमारे प्रधानमंत्री ने काम किया था। 2013 में मनमोहन सिंह के इंडोनेशिया दौरे के समय दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी का फैसला किया था।’ उन्होंने कहा, ‘क्या प्रधानमंत्री इंडोनेशिया की मस्जिद में फोटो खिंचवाने गए हैं?’

प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संवाद करने के साथ ही इस्तिकलाल मस्जिद गए। यह दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद है। वह जकार्ता के बीचोबीच स्थित प्रसिद्ध स्मारकों में से एक अर्जुन विजय रथ प्रतिमा देखने पहुंचे। कालेधन से जुड़े एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि 100 दिन के अंदर 80 लाख करोड़ रुपए मूल्य का काला धन हम देश में लाएगें और 15 लाख रुपए हर व्यक्ति के खाते में डाल देंगे। इस पर प्रधानमंत्री जी अब तक जवाब क्यों नहीं दे पाए?’

Punjab Kesari

Advertising