पीएचई कर्मियों ने अद्र्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, बकाया वेतन जारी करने की मांग

Friday, Jan 11, 2019 - 07:31 PM (IST)

कठुआ  : गत वर्ष के सितंबर माह से लगातार काम छोड़ों हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे पी.एच.ई. विभाग के अस्थायी कर्मियों ने शुक्रवार को अद्र्धनग्र होकर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन जारी करने की मांग की। यूनियन के शिव नारायण ने कहा कि वे लगातार हड़ताल पर हैं लेकिन उन्हें अब तक सिवाय आश्वासनों के उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पाया है। पिछले 52 माह से उन्हेें वेतन नहीं मिला है जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण उन्हें नियमित करने को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाए गए।

उन्होंने कहा कि वे अपने जायज हकों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार व अधिकारी पूरी तरह से मौन हैं। गत दिनों जम्मू में भी रैली निकाल उन्होंने विभाग व सरकार को चेताने का प्रयास किया था लेकिन सरकार नींद से नहीं जाग रही। लेकिन वर्कर भी अपने हितों को लेकर चुप बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके हितों को लेकर कोई कदम न उठाए तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। 
 

Monika Jamwal

Advertising